राजस्थान : पायलट, कर्नल बैंसला, कालीचरण सराफ समेत 5 नेता संक्रमित; प्रदेश में 24 घंटे में मिले 2176 नए मरीज

By: Pinki Fri, 13 Nov 2020 10:16:04

राजस्थान : पायलट, कर्नल बैंसला, कालीचरण सराफ समेत 5 नेता संक्रमित; प्रदेश में 24 घंटे में मिले  2176 नए मरीज

राजस्थान में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है। पिछले 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना के 2176 नए केस मिले। वहीं, 13 की मौत भी हुई। राजस्थान में कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 2,19,327 पर पहुंच गई है। गुरुवार को जयपुर के 3, जोधपुर के 2 और उदयपुर, सिरोही, नागौर, झुंझुनूं, चित्तौड़गढ़, बीकानेर, अजमेर व अलवर का एक-एक संक्रमित की मौत हुई है।

राजस्थान के सियासी गलियारों में भी कोरोना अपने कदम बढ़ा रहा है। दिवाली से महज दो दिन पहले कोरोना ने राजस्थान के 5 बड़े सियासी चेहरों को निशाना बनाया है। इनमें पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट, गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के संयोजक कर्नल किरोड़ी बैंसला, सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना, मालवीय नगर विधायक कालीचरण सराफ और करौली-धौलपुर से भाजपा सांसद मनोज राजौरिया शामिल हैं।

गुरुवार को कांग्रेस विधायक और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने खुद ट्वीट कर अपने कोरोना संक्रमित होने की बात बताई। उन्होंने ट्वीट में लिखा मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है, जो कोई भी पिछले कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आया हो, कृपया अपना परीक्षण करवा लें। डॉक्टर की सलाह ले रहा हूं। जल्द ठीक होने की उम्मीद है।

इससे पहले गुरुवार को ही गुर्जर नेता कर्नल किरोड़ी बैंसला और केबिनेट मंत्री उदयलाल आंजना भी कोरोना संक्रमित पाए गए। बैंसला जयपुर के एसएमएस अस्पताल में भर्ती हैं। उनके फेफड़ों में इंफेक्शन बताया जा रहा है।कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला की तबीयत पिछले कई दिनों से खराब चल रही थी। अपनी कमजोर तबीयत की वजह से ही वे आंदोलन के समय भी ज्यादातर समय अपने हिंडौन स्थित घर पर रहे। कर्नल बैंसला की गैरमौजूदगी में रेलवे ट्रैक पर उनके बेटे विजय बैंसला ने कमान संभाल रखी थी। उदयलाल आंजना घर पर क्वॉरैंटाइन हैं।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को जैसे ही सचिन पायलट के कोरोना संक्रमित होने की खबर मिली तो उन्होंने तुरंत पायलट को फोन करके उनका हालचाल पूछा। फिर सोशल मीडिया पर भी लिखा, सचिन पायलट जी आपके जल्द से जल्द ठीक होने की कामना करता हूं।

ये भी पढ़े :

# अजमेर : पिता की मौत के बाद बेटी ने ओढ़ी सभी जिम्मेदारियां, समाज के सामने बेटा-बेटी एक समान का दिया संदेश

# गुर्जर आंदोलन के खत्म होते ही कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला हुए कोरोना संक्रमित, अस्पताल में करवाया भर्ती

# सचिन पायलट कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी

# चूरू : जेल में कैदियों के बीच गैंगवार, बर्तन को हथियार बनाकर किया हमला

# राजस्थान : एसीबी टीम ने की नवोदय स्कूल के प्राचार्य पर कारवाई, CCTV में कैद हुई घूस की वारदात

# राजस्थान : बाइक पर सवार होकर युवक जा रहा था ससुराल, टेंपो के साथ हादसे में हुई मौत

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com